10 आवास लाभार्थियों को चेक भी दिया गया
रसड़ा(बलिया)। ग्राम स्वराज योजना चयनित गुरगुजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को चौपाल के लगाकर विकास परख योजनाओं पर मुहर लगी. 10 आवास लाभार्थियों को चेक भी दिया गया. प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण से स्वच्छता अभियान की रैली को प्रधान पौढरिया देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण कर स्वच्छता का अलख जगाया. चौपाल कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने आवास, नाली, खडंजा, राशन कार्ड आदि योजनाओं पर प्रकाश डालकर समस्याओं को समाधान किया. खुले में शौच की मुक्ति के लिये लोगों को शौचालय बनवाने का आह्वान किया.
भाजपा क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर के लक्ष्मण सिंह ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. लोगो की समस्याओं को शासन से अवगत कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रसाद, हर्षदेव, एडीओ पंचायत वायुनन्दन पाण्डेय, ग्रामविकास अधिकारी संजय कुमार, मनोज कुमार राम, गोपालजी प्रसाद, अवनीश सिंह, लाल बहादुर प्रजापति, बब्बन प्रसाद, राजेश सिंह, रजनीश चौबे आदि लोग उपस्थित रहे.