उद्योगपतियों की सम्पत्ति बढ़ी व किसानों की आय घटी, यही तो है सरकार की उपलब्धि

सिकन्दरपुर(बलिया)। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक जूनियर हाईस्कूल बहेरी मे बुधवार को सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित पाटी के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा की केन्द्र में भाजपा की सरकार चार वर्ष और प्रदेश मे दो वर्ष से है. गरीबों के खाते मेें 15 लाख रुपया अभी तक नही आया. बेरोजगारों को रोजगार नही मिला. करोड़ो बेरोजगार इधर उधर भटक रहे है. किसानो को उनके फसल का समर्थन मूल्य नही मिल रहा. आईटी सेक्टर मे लाखों लोगों की छंटनी, सरकारी नौकरी मे पेपर लिक, बैंक घोटाले हो रहे हैं. किसानों का कर्जा माफ नही हुआ.आज किसानों के साथ धोखा हो रहा है. महगाई चरम सीमा पर है. उद्योगपतियों की सम्पति दुगुना हो गयी. किसानों की आमदनी कम हो गयी. कहा कि बिजलि कटौती से जनता परेशान है, और कह रहे की मेक इन इन्डिया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. कोई भी सुरक्षित नही है. गांगा के नाम पर करोडो का घोटाला है. सरकार अपनी ताबूत में अपने ही कील ठोक ली है. इस दौरन अमरनाथ राम, कमलेश कुमार सिंह, जवाहर चौहान, हरिशंकर सिंह, सुगंन्धा शुक्ला, जयप्रकाश चौधरी, सिद्वनाथ तिवारी, विनोद तिवारी, रिन्कु पान्डेय, ओमप्रकाश शुक्ला, उमाशंकर राय, मुमताज खां, परशुराम खरवार आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता सच्चिदानंद तिवारी व संचालन विनोद तिवारी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’