बलिया। स्वदेशी जागरण मंच ने बलिया के टाउन हाल के मैदान में इस वर्ष 22 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले स्वदेशी मेला का आयोजन किया है. मेला के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन मेला संयोजक वंशनारायण राय ने किया.
मेला संयोजक ने बताया कि मेला का उद्देश्य स्वदेशी उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देना तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना है. ऐसा करने से देश तथा किसानों, व्यापारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बताया कि बलिया में पहली बार इस प्रकार के मेला का आयोजन किया गया है. यह मेला सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इस मौके पर शशिकांत तिवारी, शेषमणि राय सहित मंच के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.