


जिला विज्ञान क्लब की ओर से विद्यालय में किया गया आयोजन
बैरिया(बलिया)। योगीबाबा नगर रानीगंज स्थित इण्डियन स्कूल आफ चिल्ड्रेन के प्रांगण में जिला विज्ञान क्लब की ओर से छात्र-छात्राओं को तारामंडल दिखया गया. कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चे पहली बार एशिया में विख्यात पटना व कोलकत्ता के तारामण्डल का अनुभव अपने स्कूल में किया तो खुशी से झूम उठे.
नर्सरी से आठवीं तक के बच्चो को तारामण्डल में पृथ्वी की रचना, ग्रहों की स्थिती, दिन रात का होना, चन्द्र व सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया. तारामण्डल देख बच्चों व अभिभावकों ने आनन्द लिया.

द्वाबा में पहली बार किसी विद्यालय में बच्चों के बीच इस तरह का आयोजन हुआ. यह सब देख अभिभावकों ने भी प्रसन्नता जाहिर किया. उक्त मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डाक्टर गोरखनाथ सिंह ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक ज्ञान विस्तार के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी चलते रहेगे. हमारा प्रयास छात्रों का सर्वांगीण विकास है.
इस अवसर पर प्रिंसिपल केके मिश्र, जिला विज्ञान क्लब के सुधीर सिंह, जी प्रसाद, प्रेमशंकर मिश्र, अरविन्द मिश्र, अतुल तिवारी, कंचन मिश्र, मंजू वर्मा आदि उपस्थित रहे.