रसड़ा में भारतीय पत्रकार संघ ने मनाया विश्व प्लास्टिक बैग फ्री डे

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

भारतीय पत्रकार संघ रसड़ा तहसील इकाई ने शुक्रवार को विश्व प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस मनाया. रसड़ा तहसील इकाई के अध्यक्ष रवि आर्य के नेतृत्व में भारतीय पत्रकार संघ के पत्रकारों ने नगर के तमाम छोटे-बड़े किराना दुकान, कपड़ा दुकान व फल-सब्जी के दुकानदारों को कपड़े का झोला देकर प्लास्टिक बैग से होने वाले नुकसानों के प्रति अवगत कराया.

पत्रकारों ने दुकानदारों से अपील किया कि आप व्यापारी बंधु अधिक से अधिक कपड़े का थैला-बैग ही सामान बेचने हेतु प्रयोग करें. साथ ही ग्राहकों से कहें कि आप घर से ही कपड़ा-बैग लेकर आयें. इस दौरान संगठन के संरक्षक संतोष सिंह ने कहा कि आधुनिक समाज में प्लास्टिक मानव- शत्रु के रूप में उभर रहा है. समाज में फैले आतंकवाद से तो छुटकारा पाया जा सकता है, किंतु प्लास्टिक से छुटकारा पाना अत्यंत कठिन है, क्योंकि आज यह हमारे दैनिक उपयोगी वस्तु बन गया है. गृहोपयोगी वस्तुओं से लेकर कृषि, चिकित्सा, भवन निर्माण, सेना, शिक्षा आदि क्षेत्रों में यह पांव पसार चुका है. इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर लोगों को सामने आना होगा. हम सभी लोग आज इस बात का संकल्प लेते हैं कि अब प्लास्टिक की थैली और इससे बने सामानों का उपयोग नहीं करेंगे. इस अवसर पर संरक्षक विनोद शर्मा, महामंत्री अखिलेश सैनी, उपाध्यक्ष आदित्य सोनी, कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता, संगठन मंत्री शीबू श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष तनवीर अहमद के साथ अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE