बलिया। जनपद की गंगा नदी के किनारे स्थित 41 ग्राम पंचायत में भारत सरकार की 4 सदस्यीय एनएलएम टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. जिसमें निर्मित शौचालय की गहन जांच की जायगी. जिसके क्रम में शनिवार को विकास खंड मुरलीछपरा के तीन, बैरिया की दो व बेलहरी ब्लॉक के एक पंचायत का निरीक्षण किया गया.
मुरली छपरा ब्लॉक के तीन गांव मुरारपट्टी, बहुआरा व शिवपुर कपूर दियर में शौचालय निर्माण का जायजा लिया. बैरिया ब्लॉक के गोपालपुर व केहरपुर के साथ बेलहरी ब्लॉक के गंगापुर ग्राम पंचायत का भी टीम ने निरीक्षण किया. टीम अपनी रिपोर्ट नई दिल्ली स्थित हेड ऑफिस को सौंपेगी. भारत सरकार ने गंगा के किनारे स्थित ग्राम पंचायत में गहन रूप से जांच के आदेश दिए हैं. जिसमे किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.