बिल्थरारोड (बलिया)। भाजपा नेता इंजीनियर प्रवीण प्रकाश ने पार्टी हाईकमान द्वारा टिकट न दिए जाने के बावजूद समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दल विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद वे रविवार को लख़नऊ से कृषक एक्सप्रेस से बिल्थरारोड पहुंचेंगे. पहुंचने पर समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद चौकीयमोस, जमुआव मालीपुर होते हुए नगरा में जनसभा को प्रकाश संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रवीण प्रकाश ने दूरभाष पर बलिया लाइव संवाददाता को दी.