

बैरिया(बलिया)। तहसील क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व व रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.
स्वतंत्रता दिवस की अच्छी खासी चहल-पहल विद्यालयों में देखने को मिली.
श्री सुदामा सिंह मेमोरियल स्कूल गोन्हियाछपरा में छात्रों द्वारा किया गया मार्च पास विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.
भारती सदन बैरिया, राधिका विलास विद्या मंदिर चकिया, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल रानीगंज, एसएस आईटीआई स्कूल रानीगंज, डॉ लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया, द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया आदि में प्राय: संस्थाध्यक्ष द्वारा ध्वज फहराया गया.
उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते 11:00 बजे तक विद्यालयों की छुट्टी कर दी गई.
देर शाम तक राखी बांधने व बंधवाने के लिए भाई बहनों का एक दूसरे के घर जाने का सिलसिला चलता रहा.
दोनों पर्व उत्साह व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.