दो दिन से निराश बैरंग लौट रहे बैंक ग्राहक
सुखपुरा (बलिया )। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से मंगलवार को भी किसी का धन नहीं निकला. सोमवार को भी बैंक की यही स्थिति थी. रविवार के बाद सोमवार को जब बैंक खुला तो बैंक में लेन देन करने वालों की अच्छी खासी भीड़ इकठ्ठा हो गयी. बैंक कर्मचारियों ने खाताधारकों को लिंक फेल होने की जानकारी दी तो लोग मायूस हो गये. शाम तक लोगों ने इंतज़ार किया. लेकिन लिंक ठीक नहीं हो पाया.
अंत में खाताधारक मायूस कर इस आशा के साथ वापस लौट गये कि आज न सही, कल नगदी मिल जायेगा. लेकिन लोगों को मंगलवार को भी बैंक मे आने के बाद निराशा ही हाथ लगी. कारण लिंक अभी तक ठीक नहीं हुआ था. दो दिन हो गये और लिंक ठीक नही हो पाया. कब तक ठीक होगा ? यह भी बता पाने मे बैंककर्मी असमर्थ है. ऐसे मे खाताधारकों के सामने एक बार पुनः अगले दिन के भरोसे वापस घर लौटना मजबूरी बन गयी.
बैंक की इस शाखा का लिंक फेल होना कोई नई बात नही है. अक्सर इसका लिंक फेल होता रहता है. पता नही बैंक प्रशासन इसके प्रति लापरवाह क्यों है. यह बात लोग समझ नही पा रहे हैं. बहरहाल खाताधारक बैंक के इस रवैये से आजिज आ गये है और अपना अपना खाता बंद कर दूसरे बैंक की शरण मे जाने का मन बना चुके हैं.