सड़कों पर अतिक्रमण से बढ़ रही दुर्घटनाएं

मनियर, बलिया. सड़कों पर बोल्डर गिराए जाने एवं दुकानदारों द्वारा पटरी ही नहीं बल्कि बीच सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण मनियर क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. चाहे मनियर बलिया मार्ग हो या मनियर- सिकंदरपुर मार्ग दोनों मार्गों पर अतिक्रमण ज्यादा बढ़ा है.

इन मार्गों पर ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़ बनाने के लिए बोल्डर गिराए गए हैं जिस पर फिसल कर, लड़कर या जगह न होने के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं मनियर बस स्टैंड पर देखा जाय तो सड़क की पटरी तो दूर फल दुकानदार बीच सड़क पर भी कब्जा करके अपनी दुकान लगा रहे हैं.

पुलिस प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों का आवागमन हमेशा इस रास्ते पर होता रहता है फिर भी सारी घटनाक्रम को देखकर अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं. इन सड़कों पर देखा जाय तो प्रति हफ्ते एक से दो दुर्घटनाएं होती रहती है. कभी-कभी तो दुर्घटनाओं की संख्या अधिक भी होती है. इसका एक कारण सड़क के किनारे सरकारी शराब की दुकानों का होना भी है.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’