मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं, लोकतंत्र को मजबूत करें – सिंह

गाजीपुर। बाराचंवर ब्लाक के रामसुमेर सूर्यवंशी महिला महाविद्यालय देवस्थली डाही के प्रांगण में शनिवार के दिन सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ युवा सपा नेता एवं बाराचवर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह ने ध्वजा रोहण कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण कर किया. तत्पश्चात सिंह ने एनएसएस शिविरार्थियों को होने वाले विधान सभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिये शपथ भी दिलायी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है. हम लोग भारत मां की संतान हैं और हमेशा रहेंगे. आसुरी शक्तियों ने कई बार इस देश को बांटने का काम किया, लेकिन राष्ट्र का कुछ नहीं बिगडा.

उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप लोग स्नातक की डिग्री लेने जा रही हैं. आप लोगो के कंधों पर दो परिवारों की जिम्मेदारी बनती है. आप लोगों में कुशल क्षमता दिखाई दे रही है. मेरा प्रयास है कि कम से कम आप लोग अपने गांव में जाकर रोजाना पाच पांच परिवारों को मतदान करने को प्रेरित करेंगी, ताकि होने वाले विधान सभा के मतदान का प्रतिशत बढे तथा इसके साथ साथ लोकतंत्र मजबूत हो.

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गामा राम ने सात दिवसीय विशेष शिविर पर बिंदुवार प्रकाश डाला.  इस अवसर पर सीता सिंह, पूजा, सीमा सरोज, आंशिक मिश्रा, रीता,अर्चना, सीमा गुप्ता, आराधना, वन्दना यादव सहित सभी शिविरार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक स्वामीनाथ सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अजय कुमार सिंह और गार्गी तिवारी ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE