भरौली/रसड़ा (बलिया)। रविवार को 5.30 बजे भोर में नरही पुलिस ने मनोज यादव पुत्र रामदेव यादव ग्राम चुरामनपुर, थाना औद्योगिक नगर, जिला बक्सर (बिहार) को 10 बोतल अंग्रजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाने के उप निरीक्षक रवीन्द्र पांडेय व हमराही द्वारा भरौली चौराहे पर चेकिंग के दौरान दस बोतल अंग्रजी शराब इम्पीरियल ब्लू व व्हिस्की के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
उधर, रसड़ा नगर के बड़की बाउली से 15 लीटर कच्ची शराब के साथ महेन्द्र चौहान पुत्र मोहन चौहान की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.