बेल्थरारोड,बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौकिया स्थित डीएन सूर्या हास्पिटल के समीप एक नव निर्मित भवन के छत की शटरिंग हटाते वक्त एक राज मिस्त्री हादसे का शिकार हो गए।
घटना सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम महेंदुआ निवासी देवेन्द्र चौहान (55) पुत्र राम नारायण चौहान शटरिंग हटाते वक्त ऊपर मलवा गिर जाने से बुरी तरह चोटिल हो गए। चोटिल हालत में उन्हें सीएचसी सीयर में उपचार हेतु लाया गया। चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)