![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे ने सूचित किया है कि ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा दिनांक 25 मार्च को 2018 को जनपद बलिया में अपरान्ह 4ः00 बजे आ रहे हैं. ऊर्जा मंत्री अपरान्ह 4:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता करेंगे और अपराहन 5:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ही सांसद व विधायक गण की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन( लोक निर्माण विभाग) में करेंगे और 26 मार्च को प्रातः 6:00 बजे बलिया से प्रस्थान करेंगे.