

उन्होंने शपथ दिलाया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे वर्ष में कम से कम 100 घण्टे यानि सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के कार्यों में देंगे. न मैं गंदगी करूंगा और न ही किसी को करने दूंगा. स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मुहल्ले से, मेरे गांव में एवं अपने कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा. मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा. हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें.