


बैरिया(बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर बैरिया में हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग की प्रायोगिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रहीं है. उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डा ओमप्रकाश द्विवेदी ने परीक्षा में बैठने वाले छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि सभी लोग विद्यालय समय पर कालेज पहुंच कर अपने बैच की जानकारी हासिल कर प्रायोगिक परीक्षाएं दे लें. किन्ही वजह से कोई परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा नहीं देता है, तो उसकी सारी जिम्मेदारी उस छात्र की होगी.
