बैरिया ब्लाॅक में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले का शुभारंभ

बैरिया (बलिया)। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारों से जनसामान्य को अवगत कराने तथा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो को जनसामान्य से परिचित करने के उददेश्य से विकास खण्ड़ बैरिया में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेंला/प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर सरकार की जनहितकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी आम जनता को दी गयी. विकास खण्ड़ बैरिया में सूचना आदि ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन, कृषि तथा ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगायी गयी स्टाल/प्रदर्शनी का अवलोकन उप जिलाधिकारी बैरिया श्री राधेश्याम पाठक, खण्ड विकास अधिकारी श्री रणजीत कुमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण यादव मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय बहादुर, महामंत्री भाजपा जय प्रकाश साहू आदि ने अवलोकन किया तथा लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना की.

   सूचना विभाग की ओर से पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाकर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व तथा देश व समाज हित में किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला गया. पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व एकात्म मानववाद के बारे में उनके विचारों से प्रेरणा व सीख लेने की अपील की गयी तथा प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की  जानकारी दी गयी.

जय प्रकाश एण्ड पार्टी व राजेश एण्ड पार्टी द्वारा लोकगीत व बिरहा तथा दर्जन चैहान द्वारा आल्हा आदि के माध्यम से पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया तथा सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी बैरिया श्री रणजीत कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व सोशल सेक्टर की योजनाओं, पेंशन योजनाओं तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंनें विभिन्न योजनाओं की पात्रता शर्तो के बारे में जानकारी देते हुए आम जनमानस से अपील की पात्र लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने में मदद करे. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को इस अवसर पर स्वीकृत पत्र भी वितरित किये गये. खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना में पहली किस्त 40 हजार की दी जाती है तथा निर्धारित मानक के अनुसार काम पूरा होने पर तथा फोटो उपलब्ध कराने पर दूसरी किस्त 70 हजार की दी जाती है तथा अन्तिम किस्त 10 हजार की दी जाती है. यही नही इस योजना में मनरेगा के तहत लाभार्थी द्वारा कार्य किये जाने पर 90 दिन की मजदूरी भी देना का प्राविधान है. खण्ड विकास अधिकारी ने फसल ऋण मोचन योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन पशुओं के टीकाकरण व पशुधन बीमा आदि के बारे में प्रकाश डाला. खण्ड प्रेरक स्वच्छता कार्यक्रम मनोज श्री वास्तव ने समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. बीज गोदाम प्रभारी सुशील कुमार ने किसान पारदर्शी योजना व किसानों को खाद बीज दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बारे में किये गये प्राविधानों का उल्लेख किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE