कोयला बीर बाबा प्रांगण में रैन बसेरा का उद्घाटन

रेवती (बलिया)। गुरुवार को नगर के दहताल पार स्थित कोयला बीर बाबा प्रांगण में विधायक निधि द्वारा निर्मित रैनबसेरा का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने किया.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सपा विकास में विश्वास रखती है, जबकि सूबे की नई सरकार सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे चल रही है. कहा कि भाजपा की सरकार का गरीब मजलूमों से कोई सरोकार नहीं है. तीन वर्ष पूर्व से केंद्र में बैठी सरकार द्वारा अरबपति, पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया गया, परंतु किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया.

राज्य सरकार द्वारा किसानों को एक लाख तक की कर्ज माफी का ऐलान किया गया, परंतु इसका भी धरातल पर कहीं अता-पता नहीं है. भाजपा सरकार का कार्य अखिलेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की जांच, तीन तलाक, गौ तथा योगा पर ही सीमित है. भाजपा का मूल मंत्र यह है कि सिर्फ हम ठीक हैं बाकी सभी पार्टिया बेईमान हैं. उक्त अवसर पर राणा प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह, डॉ.एसबी यादव, गजेंद्र सिंह, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, अभय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह, रामप्रवेश साहनी, फेक उपाध्याय, दैनिक साहनी, भगतजी, हैप्पी पाण्डेय, चंद्रमा साहनी, गंगासागर साहनी इत्यादि रहे. संचालन समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE