

बैरिया(बलिया)। स्थानीय कस्बा में रविवार को वाराणसी से प्रकाशित हिन्दी दैनिक अमर उजाला के तहसील कार्यालय का उद्घाटन उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व बलिया ब्यूरो चीफ सत्येन्द्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में लोग पल पल की खबरों की जानकारी रखना चाह रहे है. ऐसे में आप पत्रकार बन्धुओं का दायित्व बहुत बढ सा गया है. लोगों तक सच्चाई के साथ खबरें पहुंचाएं. आप समाज में जागरूकता बढ़ाने वाले लोग हैं. ऐसे में अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा से करें. इस कार्यालय से लोगों को सही जानकारी मिले इसके लिए आप सब को शुभकामनाएं. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार, तहसीलदार शशिकान्त मणि, तहसील प्रभारी विश्वनाथ तिवारी, सुनील पाण्डेय, मुखिया जी, सत्येन्द्र पाण्डेय, ग्रापए के अध्यक्ष सुधीर सिंह, सुधाकर शर्मा, वीरेन्द्र मिश्र, सुरेश मिश्र, अनिल सिंह, शशि सिंह, रबिन्द्र मिश्र, धनजी सिंह, धनजी आदि मौजूद रहे.
