बलिया में बुखार के कहर को देखते हुए जरूरी दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने की अपील

बलिया. दवा मंडी बलिया में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें औषधि निरीक्षक मोहित ने बुखार में प्रयोग होने वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की.


उन्होंने कहा कि बलिया के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी तहसील व क्षेत्रीय इकाई के सदस्य बुखार के प्रसार को देखते हुए आवश्यक दवाओं की कमी ना होने दें. दवा की उपलब्धता बनी रहे, इसका प्रयास करें.


इस अवसर पर लिपिक रवि पांडे अध्यक्ष, आनंद सिंह महामंत्री, भवन यादव, मनोज श्रीवास्तव, विशाल, विनोद, अनिल तिवारी, राजकुमार, संजय, विजय, मुमताज, अजीत आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE