बैरिया (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में गुरुवार की सुबह दरवाजे पर हुए जलजमाव को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से 2-2 लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में इलाज किया गया. जिसमें एक पक्ष के राजेश गुप्ता 35 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों पक्षों के तरफ से बैरिया थाने में तहरीर दे दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार अभिमन्यु प्रसाद गुप्ता के घर के पास रास्ते पर विपक्षी अपने घर का पानी गिराते हैं. जहां गड्ढा बन गया है. जिसके चलते अभिमन्यु प्रसाद को घर जाने में दिक्कत होती है. इसी बात को लेकर बुधवार को देर शाम दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. सुबह को अभिमन्यु प्रसाद पानी में ईंट रखकर जाने लायक रास्ता बना रहे थे, कि दूसरा पक्ष वहां पहुंचकर मारपीट करने लगा. इस मारपीट में एक पक्ष के अभिमन्यु प्रसाद (43) तथा बचाव करने आए पड़ोसी राजेश गुप्ता को गंभीर चोटें आई हैं.
वहीं दूसरे पक्ष के सत्येंद्र वर्मा व विनय कुमार वर्मा को भी चोटें आई हैं. दोनों पक्ष का उपचार सीएचसी सोनबरसा में हुआ. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभिमन्यु प्रसाद के घर जाने के रास्ते पर अक्सर जलजमाव रहता है. उनके साथ ज्यादती होती है. इसी समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार की शाम को बैठक होने वाली थी, कि सबेरे ही मारपीट हो गई.