चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने कसी कमर

बलिया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिसमें प्रभारी अधिकरी कार्मिक सीडीओ संतोष कुमार ने इलेक्शन पर्सनल डेप्लायमेंट सिस्टम (ईपीडीएस) सॉफ्टवेयर पर मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की डेटा फीडिंग के बारे में बताया.

कर्मचारियों की फीडिंग करने के बाबत सभी विभागों के आए अधिकारी व कम्प्यूटर आपरेटरों को जानकारी दी गई. फीडिंग सम्बन्धी प्रपत्र-1, 2, 3 भी वितरित किया गया और अविलम्ब कार्यालय का विवरण भरकर विभाग के अधिकारियों से मांगा गया. सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फिलहाल प्रपत्र-1 हर हाल में 15 नवम्बर से पहले विकास भवन स्थित एनआईसी कार्यालय में जमा कर दें. प्रपत्र-2 व 3 की फीडिंग कार्यालय में ही 30 नवम्बर तक करवा देंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआईसी के अधिकारी अहमद सउद, निजामुद्दीन अंसारी व जोसेफ राय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ये सभी जानकारियां दी. इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टीपी शाही, नोडल अधिकारी डीएसटीओ बब्बन मौर्य सहित सभी कार्यालयाध्यक्ष मौजूद रहे.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’