हल्दी (बलिया)। शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात लगभग एक बजे हल्दी थाना क्षेत्र के आदर्श गांव बसुधरपाह निवासी शशि भूषण पाण्डेय दादा के यहां से 4000 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन चोरी हो गया.
बसुधरपाह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को शशिभूषण पाण्डेय दादा अपने भतीजा सुशांत कुमार पाण्डेय के साथ गड़वार रिश्तेदारी में एक तिलक समारोह में गए थे. देर रात वापस लौटने पर वह अपना आईडी कार्ड और पैसा हमेशा की तरह अपने कोठारी में रखकर बाहर ही सो गये. सुबह उठे तो सारा सामान बिखरा पडा था और मोबाईल तथा पैसा नदारद था. पीड़ित द्वारा इस सन्दर्भ पुलिस को सूचना दे दी गई है. इसी रात इसी गावं के संजय उर्फ निर्मल पाण्डेय के पुत्र अंशु का मोबाइल भी चोरी हो गया. बसुधरपाह गांव में चोरी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि गावं में ही पुलिस चौकी भी है.