आना जाना हुआ कठिन, ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन
एसडीएम को पत्रक देकर की जांच व कार्यवाही की मांग
धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता भी शामिल रहे
बैरिया(बलिया)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत तीन वर्ष पूर्व बनी सड़क छतिग्रस्त हो गई है. आवागमन मे आ रही दिक्कतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील प्रांगण में धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम बैरिया को पत्रक देकर मानक व क्वांटिटी की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग किया है. धरना प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय बहादुर सिंह व जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय भी रहे. ग्रामीणों की शिकायत थी कि एनएच 31 बैरिया-बलिया मांझी मार्ग पर जिन बाबा के स्थान से निकल कर शोभाछपरा, लक्ष्मणछपरा होते हुए खखन के डेरा(बीएसटी बन्धा)तक करीब पांच किमी सड़क मार्ग का निर्माण तीन वर्ष पूर्व हुआ था. तीन वर्ष में ही सड़क छतिग्रस्त हो गयी है. आलम यह है कि सड़क चलने योग्य नही है. सड़क निर्माण में मानक व क्वांटिटी की धज्जियां उड़ाई गयी है. ठेकेदार व विभाग मिलकर लूटपाट किये है. ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच एक सप्ताह के अंदर कराने की मांग किया है. अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दिया है. पत्रक देने वालो में विजय बहादुर सिंह, रणधीर सिंह, ईशांत सिंह, संजय सिंह, अमिताभ उपाध्याय, रंजन सिंह, नीलेश सिंह, दुर्गविजय सिंह झलन, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे
.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.