पिता की स्मृति में गांव में असहायों में बांटे कम्बल

बैरिया(बलिया)। निकटवर्ती मिश्र के हाता (पाण्डेयपुर) गांव निवासी व कोलकाता के व्यवसायी वंशरोपन मिश्र ने अपने गांव आगमन पर अपने पिता स्व.अवध बिहारी मिश्र की स्मृति में लगभग 200 गरीब व असहाय लोगों में कम्बल वितरित किया.

बिना किसी तामझाम के वंशरोपन मिश्र कोलकाता से चलने से पहले ही गांव के अपने बड़े बुजुर्गों से राय ली तो लोगों ने बहुत ज्यादा ठंड पड़ने की बात बताते हुए गरीबों असहायों मे कम्बल वितरण की सलाह दी. ऐसे में आगमन के तुरन्त बाद गांव के शिवालय पर अपने कुटुम्बीजन व मित्रों के साथ गरीबों व असहायों को बुलाकर कम्बल वितरित किया. श्री मिश्र का कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी भी कहते है कि जहां तक सम्भव हो गरीबों की भदद की जाय. यह उनकी ही योजना के अनुसार है. इस अवसर पर सीताराम मिश्र, शुभम चतुर्वेदी, अभिषेक पाण्डेय, केदारनाथ मिश्र, आदित्य चौबे, राजू मिश्र आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’