शान्ति समिति की बैठक में दोनों पर्व सद्भावपूर्ण माहौल में मनाने की बनी नीति

सिकंदरपुर (बलिया)। दुर्गा पूजा और मुहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई. इसमें दोनों त्योहारों के अवसर पर नगर में साफ-सफाई, बिजली व पानी की उपलब्धता, जुलूस के गुजरने के मार्गों से अतिक्रमण हटाने, अवरोध पैदा करने वाले बिजली के तारों को हटाने आदि मुद्दों के बारे में चर्चा किया गया. साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने व 1 अक्टूबर को मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन 2 अक्टूबर को करने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया. उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि त्यौहार सद्भाव व प्रेम के प्रतीक होते हैं. इन्हें सद्भाव पूर्वक वातावरण में मनाया जाना चाहिए. बिजली के लटके व ढीले तारों को ठीक करने साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था का विद्युत विभाग और नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिया. सीओ भगवान सहाय ने त्यौहारों को आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लोगों से अपील किया. छोटी मोटी घटनाओं को भी तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को देने की सलाह दिया. तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सरफराज खान, मालदा विजय प्रताप मौर्य, एसआई धर्मेंद्र कुमार सहित प्रयाग चौहान, डॉक्टर उमेशचंद, लालवचन शर्मा, अवधेश सिंह, सुरेंद्र पांडे आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’