


बांसडीह (बलिया)। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और ध्यान रहे कि साढ़े ग्यारह बजे तक रंगों की होली संपन्न हो जाय. क्योंकि उस दिन जुमा की नमाज भी है. समय से सब संपन्न हो जाय.
उक्त बातें बांसडीह कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक में तहसीलदार मुकेशकुमार सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से कही. तहसीलदार ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब का यह क्षेत्र है, जो अबतक मिशाल बना है उसका निर्वहन करना सभी का दायित्व है. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहाकि हंसी खुशी के त्यौहार को खुशी खुशी मनाएं. लेकिन डीजे कहीं न बजे. नहीं तो सम्बन्धित लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी. बताए होली के दिन शराब की दुकाने बंद रहेगीं. कहीं कच्ची शराब नहीं बिके यह जिम्मेदारी सभी हल्का दारोगा, बीट के सिपाहियों की होगी. बैठक में प्रभारी कोतवाली संजय त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों से बारी बारी होली के त्यौहार के बारे मे तथा शांति ब्यवस्था के बारे में जानकारी लिया. बैठक में एसआई पंकज अम्बस्ट, प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, मैनूद्दीन, सुदामा गोंड, फुलबदन, अशोक मिश्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
