सिकंदरपुर की बैठक में और कार्यकर्ता जोड़ने पर बल

सिकन्दरपुर(बलिया)। सपा के कार्यकर्ताओं की बैठक डाक बंगला सिकन्दरपुर में गुरुवार को सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी हीरालाल वर्मा ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओ के बल पर ही इस मुकाम पर खड़ी है. जरूरत है और अधिक लोगो को जोड़ने की जिससे कि पार्टी को और अधिक मजबूत किया जा सके. जिससे कि हम आने वाले चुनाव में आधिक से अधिक सीटें नेतृत्व को सौंपा सके. बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा , शिवजी यादव त्यागी, चन्द्रमा यादव, त्रिलोकी यादव, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम, देवनरायन यादव, रामायण यादव, हिरामन यादव, नमु सिंह, राजकुमार वर्मा, बबलु सिंह, कमलेश यादव, संजय यादव, लालबाबू यादव, नाजिर रहफ़्त, अमरनाथ यादव आदि ने विचार रखे. अध्यक्षता सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव व संचालन वीरबहादुर वर्मा ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE