बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुसहां रसीदपुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह के घर आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विपक्षी को देख एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इससे शैलेश राजभर (18) पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसका हालत गंभीर देख परिजन तत्काल मऊ लेकर चले गए. इधर फायरिंग से आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपी व प्रधान के दरवाजे पर पथराव शुरु कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान जहां कई लोग चोटिल हुए वहीं एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही उभांव, भीमपुरा, नगरा थाना की पुलिस व तीन 100 डायल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. घटना से आक्रोशित महिलाएं देर शाम फायरिंग करने वाले आरोपी के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई और गिरफ्तारी की मांग करने लगीं. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. देर रात तक मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही.