आधा दर्जन रिहायशी मड़हों में शार्ट शर्किट से आग, दो ट्रैक्टर भी जले

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के चांद दियर ग्राम पंचायत के यादव नगर में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें आधा दर्जन लोगों के रिहायशी मड़हे, उनमें रखे लाखों रुपये मूल्य के घरेलू सामान, नकदी, गहने, खाद्यान्न व कपड़े जलकर नष्ट हो गए. आग से दो ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाने में सफलता पाई. आग बुझने के काफी देर बाद अग्निशमन दल के पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश था.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रामजी यादव के रिहाइशी मड़हे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और एक-एक कर जगन्नाथ यादव, राजदेव यादव, रामप्रवेश यादव, रामदेव यादव, राजकिशोर यादव के मड़हों को अपनी जद में ले लिया. इस घटना में जगन्नाथ यादव व मुंशी यादव का ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज व तहसीलदार रामनारायण वर्मा नुकसान का जायजा लिया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’