रसड़ा(बलिया)। नगर के वार्ड नं एक रविदास नगर कालोनी में गुरुवार की देर शाम में दबंगो ने घर मे घुस कर लाठी डंडों से लैस एक महिला की जमकर धुनाई कर दिया. परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पीड़िता के मृत्यु की समाचार लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.
रविदास नगर कालोनी में बैजनाथ राम उनके पट्टीदार लालजी राम से एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बैजनाथ राम के घर मे केवल पत्नी सुभावती देवी 50 वर्ष एवं उनकी पुत्री थी.इसी बीच पट्टीदारों ने घर मे मां बेटी को अकेला देखकर सुभावती देवी पर लाठी डंडों से हमला बोलकर गम्भीर से घायल कर दिया. शोर पर पहुंचे आस पास के लोगों ने सुभावती देवी को अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया. बैजनाथ राम आरटीओ कार्यालय में सिपाही के पद से रिटायरमेंट हुए हैं. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी. बदमाशो को बख्शा नही जायेगा.