सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के सिकिया गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में पट्टीदारों में मार-पीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के चार महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गांव के लालबिहारी एवं सिंधु देवी के मध्य एक जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है.. मंगलवार को दोपहर में किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने -सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले।जिसमें सिंधु देवी(40), लालबिहारी(48), कुसुम देवी(40), राहुल(22), कुमारी प्रीति, कुमारी नेहा एवं राकेश कुमार घायल हो गए. इस दौरान गांव के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया.
बाद में दोनों पक्ष इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कुसुम देवी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.