खेल ही खेल में बच्चों में हुआ विवाद, बड़े मारपीट पर उतर आए

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शनिवार की देर शाम बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकीं. जमकर चले लाठी डण्डे की संघर्ष में एक अधेड़ महिला समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. जिसमे एक युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

शनिवार की शाम खेल ही खेल में दो बच्चो में विवाद हो गया. देखते ही देखते बच्चो का विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें एक पक्ष के सिन्टू यादव (20), लीलावती देवी (55) तथा दूसरे पक्ष के सोनू यादव (18) घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. जिसमे सिन्टू यादव की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. दोनों पक्षो की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’