![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती(बलिया)। क्षेत्र के छपरा सारिव मल्लाह बस्ती में रविवार को लगी आग के बाद बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अग्नि पीड़ितों के बीच सोमवार के दिन पहुँच कर कम्बल का वितरण कर मदद किया. वहां पहुंच कर विधायक ने पीड़ितों से आग लगने का कारण पूछा तथा उन्हें ढाढ़स बंधाया. अग्नि पीड़ितों द्वारा आवास की मांग किये जाने पर विधायक ने ब्लाक से संपर्क करने की बात कही. विधायक के साथ उमेश सिंह, चंद्रशेखर भारती, उमेश कुमार दुबे, पप्पू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गजाधर साहनी, अवधेश साहनी, वकील गिरि आदि रहे.