रसड़ा(बलिया)। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टिकादेवरी गांव में शौच करने गये वृद्ध के शव को ग्रामीणों ने नदी के अन्दर जल से बाहर निकाला. मौत खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. टिकादेवरी निवासी मैनुदीन 65 वर्ष प्रतिदिन की तरह घर से शाम को शौच करने एवं टहलने के लिये नदी के तरफ गये थे. देर रात तक मैनुदीन के घर न पहुंचने पर परिजनो ने आस पास सहित नदी पर खोजबीन शुरू कर दिया. खोजबीन के दौरान नदी के किनारे टार्च गमछा एवं चप्पल पाया गया. जबकि मैनुदीन का कोई अता पता नही चल सका. अप्रिय घटना से सशंकित परिजनों ने पुलिस को तत्काल सूचना दिया. ग्रामीणों व पुलिस द्वारा देर राति तक खोज बीन किया गया, परन्तु सफलता नही मिली. ग्रामीणों ने नदी के पानी में ढूढंना शुरू किया. दोपहर में मैनुदीन का शव नदी के पानी से निकाला.