जनपद में दो जगह आग से झोपड़ियां जली, सामान जलकर खाक, बछिया झुलस कर मरी

रेवती थाना क्षेत्र के परसिया गांव में सोमवार की रात लगी आग में दो परिवार की रिहायासी पलानी सहित हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. संगीता पत्नी स्वर्गीय विनोद गोंड के घर में सोमवार की रात अचानक आग लग गई और देखते देखते आग ने अनिल की भी पलानी को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया संगीता और अनिल के घर में रखे सारे सामान जलकर नष्ट हो गए.

उधर मनियर कस्बा के वार्ड नंबर 7 पूरब टोला निवासिनी जयरानी देवी पत्नी गौतम उपाध्याय के आवासीय मकान के पास स्थित झोपड़ी में सोमवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक बछिया सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. अासपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि आग लगी के समय पुरुष वर्ग अपनी बछिया को मड़हे में बाधकर कहीं निमंत्रण में भोज करने के लिए गए थे. सोमवार के करीब 7 बजे उक्त झोपडी धू धू कर जलने लगी. इस घटना में झोपड़ी में बंधी करीब डेढ़ साल की एक बछिया झुलस कर मर गयी. चर्चा है कि झोपड़ी में बंधी बछिया को एक युवक निकालने का प्रयास किया. तब तक झोपड़ी भरभरा कर जमीन पर गिर गयी. युवक भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. घटना के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE