रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के खिरौली गांव में मंगलवार की दोपहर बंटवारा को लेकर पुत्र ने वृद्ध पिता पर भाला से हमला कर घायल कर दिया. घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया.
पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया. बंटवारा को लालचन्द व रामाशंकर पाण्डेय (90 वर्ष) में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते लालचन्द ने लात घुसोॆ से हमला कर पिता रमाशंकर पर भाला चला दिया. संयोग ही था कि रामाशंकर ने भाला अपने हथेली पर रोक लिया. घायल अवस्था में रामाशंकर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया.