मां कामख्या व मां भगवती के दरबार में अलका राय ने मत्था टेका

गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद की नवनिर्वाचित विधायक अलका राय ने शनिवार को जनपद के प्रथम आगमन पर करहियां स्थित मां कामख्या मंदिर व रेवतीपुर स्थित मां भगवती मंदिर में अपना मत्था टेका और मां से आशीर्वाद मांगा. इसके अलावा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के उतरौली, बसुका, रेवतीपुर, कल्याणपुर सहित दर्जनों गांवों में मातमपुर्सी कीं. नवनिर्वाचित विधायक अलका राय की ओर से कई शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाने का काम किया गया.  

उन्होंने कहा कि वह जनता के सुख—दुख में सदैव खड़ी रहेंगी. क्षेत्र की जनता उनके लिए एक परिवार के समान है. इसलिए परिवार के सुख—दुख में खड़ा रहना, उनका नैतिक कर्तव्य व जिम्मेदारी है. इसका वह बखूबी निर्वहन करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर भरपूर कोशिश करेंगी. बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था व विकास के एजेंडे पर गंभीरता से कार्य कर रही है, जिसका परिणाम अभी से देखने को मिल रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय हो चुका है. प्रदेश में कानून का राज स्थापित होकर रहेगा.

इस मौके पर आनन्द राय मुन्ना, बड़क राय, ग्राम प्रधान अजय सिंह, हरेंद्र राय, हरि राय, मुकेश राय, सत्यदेव राय, लक्ष्मण यादव, पियूष राय, रेवतीपुर प्रधान सतेंद्र कुमार शर्मा, शिवजी राय, पिंटू राय, अरुण कुमार राय, मुन्ना राय, पूर्व प्रधान विपिन राय, दीनबंधु राय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’