रसड़ा(बलिया)। प्रदेश सरकार के वनमंत्री दारा सिंह चैहान ने कमतैला स्थित भाजपा नेता सुभाष चैहान के आवास पर बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में योगी जी व प्रधानमंत्री मोदी जी के नारे सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर ही देश व प्रदेश को विकास की मुख्यधारा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में इस समय प्रधानमंत्री मोदी जी का कोई विकल्प नहीं है. विकास कार्यो के बल पर ही एक बार फिर 2019 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. उन्होंने रसड़ा क्षेत्र में नहरों में पानी न होने एवं 24 घंटे के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर कहा की इस समस्या से सम्बंधित मंत्री से वार्ता कर जल्द ही इस समस्या का निस्तारण कराने को कहा. कहा कि बिजली की व्यवस्था पहले से अच्छी हुई है.
पूर्वांचल को प्रदेश एवं केंद्र सरकार विकास का हब बनाने जा रही है. अनेक विकास कार्य शुरू कर दिये गये हैं, जो अब दिखने भी लगा है.
इस दौरान मंत्री चैहान ने पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया. उन्होंने उपस्थित लोगों से भी अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार, देहात मंडल अध्यक्ष सर्वेश तिवारी, दिनेश तिवारी, सतीश मौर्या, आलोक कुशवाहा, विनोद चैहान, श्रीभगवान सिंह, देवेश तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, दिना राजभर, आदि रहे.