प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने फन का किया प्रदर्शन

सिकंदरपुर(बलिया)।क्षेत्र के बिजलीपुर के खेल के मैदान पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया,साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर एक दर्जन खिलाड़ी पुरस्कार के भागीदार बने. स्वर्गीय कपिल देव चौधरी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के 5000 मीटर दौड़ में जहां शिवम, अंगद यादव व पंकज यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही ऊंची कूद में हैदर अली प्रथम व राजू यादव द्वितीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार लंबी कूद में प्रवीण प्रथम. मगरू द्वितीय व राजू ने तृतीय स्थान पाया. जबकि कुश्ती में दिनेश यादव प्रथम व छोटेलाल द्वितीय स्थान पर रहे. खेल की समाप्ति पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नयनतारा चौधरी ने सभी खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को क्रमशा दो हजार, डेढ़ हजार और ₹1000 नगद सहित कप व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में झाबर पहलवान, बलिराम व राजेश कुमार, शिव शंकर चौधरी, लालबहादुर आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा.अंत में आयोजक ललन चौधरी ने आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’