बलिया. सिकंदरपुर कस्बे में सोमवार को निकली साइकिल रैली के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया. सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ पर चढ़कर सपाइयों के भाषण देने के मामले में बुधवार को पुलिस ने छह नामजद लोगों सहित 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. सपा के 5 नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था और अब घटना के समय पुलिस बूथ पर तैनात दो पुलिसकर्मियों शिवानंद व विक्रम को पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने लाइन हाजिर कर दिया है.
इस मामले में सिकंदरपुर पुलिस ने सपा नेताओं और उनके समर्थकों पर में बिना परमिशन साइकिल रैली निकालने व रैली के दौरान अनाधिकृत रूप सें पुलिस बूथ पर चढ़कर भाषण देने और कोरोना महामारी गाइडलाइंस की अनदेखी करने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
सपा नेताओं ने अपनी सफाई में कहा था कि वह एसडीएम को ज्ञापन देना चाहते थे और उस वक्त उन्हें खबर मिली थी कि एसडीएम पुलिस बूथ में बैठे हुए हैं, इसीलिए वह बूथ पर चढ़ गए थे.
बहरहाल इस मामले में पुलिस की भी काफी फजीहत हो रही थी. अब दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करके एसपी बलिया ने मामले को शांत करने की कोशिश की है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)