![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। तहसील स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को सचल तारामंडल का शुभारंभ आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर सिंह ने किया. पहले दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलिया, आदर्श प्राथमिक विद्यालय बलिया, आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय चौक पूर्वी के 500 बच्चों ने तारामंडल से ज्ञान प्राप्त किया. इस अवसर पर श्री चक्रधर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – जन्म से ही वैज्ञानिक पैदा होते हैं बच्चे
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें