सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सिकन्दरपुर क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि और कटान के चलते विभिन्न दियारों की स्थिति लगातार दयनीय होती जा रही है। बाढ़ व कटान से भयभीत दियारों के किसान अपना डेरा-डंडा समेट कर मवेशियों के साथ दियारा से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
सर्वाधिक दयनीय स्थिति दियारा दरौली व हरनाटर में है जहां उपजाऊ भूमि के बड़े बड़े टुकड़े नदी में बैठते जा रहे हैं। इस दौरान अनेक किसानों के इन दियारों में दशकों से स्थित डेरे कट कर नदी में विलीन हो चुके हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी है। पिछले तीन दिनों में नदी के जलस्तर में जहां 50 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है वहीं साढ़े चार बीघा से ज्यादा उपजाऊ भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है।
जानकारी के अनुसार दियारा दरौली व हरनाटर में स्थित सच्चिदानंद चौधरी के डेरों व खेत समेत लाल साहब चौधरी,परमानन्द, कृष्णानन्द, ब्रम्हानन्द, शिवानन्द चौधरी, राजाराम साहनी, अजय चौधरी आदि की अब तक 50 बीघा क्षेत्रफल से अधिक उपजाऊ भूमि कट कर नदी में समा चुकी है।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)