श्मशान घाट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बांसडीह. बांसडीह मनियर मार्ग स्थित पांडेय के पोखरा पर श्मशान घाट के निर्माण को लेकर बुधवार के दिन ग्रामीणों ने काफी संख्या में तहसील पहुंच कर उप-जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंप कर तत्काल निर्माण कराने की मांग की है.

ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि पाण्डेय के पोखरे पर स्थित श्मशान घाट जहां वर्षों से लोग मृतकों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. उस पर कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. और उस स्थान पर काफी गड्ढा हो गया है, जिसके कारण लोग सड़क के किनारे पटरी पर शवों का दाह संस्कार करने को मजबूर हैं.

शासन द्वारा श्मशान घाट के निर्माण के लिए धन आवंटित होने के बाद भी वहां पर एक व्यक्ति विशेष द्वारा श्मशान घाट के निर्माण को रोका जा रहा है. नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा भी उदासीनता बरती जा रही है. वही लोगों ने एसडीएम से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई कराने की मांग की हैं.

ज्ञापन देने वालों में यदुनाथ सिंह, नंदलाल यादव, बिद्या कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, राकेश मिश्रा ,शमशुल हक अंसारी, दीपू मिश्र, शुशील पांडेय, मुन्ना खरवार,अमन कुमार पांडेय, गुड्डू गोड, जितेंद्र कुमार ,विक्रम प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बांसडीह से रवि शंकर की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE