रानीगंज में भी व्यापारियों ने जताया शोक, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार व उसके आसपास के गावों के व्यवसायी, छात्रों तथा हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने गुरुवार को पंचायत भवन के पास एक शोक सभा कर बीते दिनों बांसडीह में मारे गए सीमेन्ट व्यापारी राजू गुप्ता की आत्मिक शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

सभा की शुरुआत में व्यापारी की हत्या की निन्दा करते हुए पुलिस अधीक्षक से हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की गई. बाद में दो मिनट मौन रह कर दिवंगत की आत्मा की शान्ति व उनके परिवार को इस असह्य पीडा को सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस अवसर पर विनोद गुप्ता, रविंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, संतोष सिंह, बब्लु गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, अरविन्द केसरी, मुन्ना ठाकुर, सोनू वर्मा, रवि सिंह, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह,  बलदेव गोंड आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’