बलिया। अधिवक्ता नगर विजयीपुर के नगरवासियों ने अधिवक्ता नगर में खुल रही शराब की दुकान को लेकर के विरोध में हॉस्पिटल रोड़ पर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों इसी प्रकरण को लेकर हुए उग्र प्रदर्शनों के बाद प्रशासन द्वारा ये आश्वासन दिया गया था कि यहां शराब की कोई दुकान नहीं खुलेगी, बावजूद इसके प्रशासन की मिलीभगत से दुकान के निर्माण का काम चलता रहा. सब यहां के निवासियों ने आबकारी अधिकारी से इस बारे में पता किया तो उन्होंने बहुत ही बदतमीजी के साथ व्यवहार किया और कहा कि दुकान अधिवक्ता नगर में ही खुलेगी. इसके बाद निवासियों में जबरदस्त उबाल है.
शुक्रवार को घटना स्थल पर सीओ सीटी ने पहुंचकर पुनः लिखित आश्वासन दिया कि दुकान कदापि नहीं खुलेगी. इस आश्वासन पर निवासियों ने धरना व चक्काजाम समाप्त किया. धरना में रामनिवास सिंह, शिवजी सिंह, मणिन्द्रराय, शेषमणि राय, विकास राय, कमलाकर दुबे, अभय दुबे, बिल्ला सिंह, अजीत दुबे, राकेश गिरि, अभिषेक श्रीवास्तव, श्यामल श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, अजय सभासद प्रतिनिधि, नागेश सिंह, भारत सिंह, रामकान्त यादव, इन्द्रदेव सिंह, अशोक सिंह, कौशल्या देवी, रामा देवी, उर्मिला देवी सभासद, उषा सिंह आदि महिलायें धरना पर मौजूद रही.