बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति के तत्वावधान में मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज के सभागार में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात प्रदर्शनी में लगे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के चित्रों का अवलोकन किया.
सांसद नीरज शेखर ने दी बधाई
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 510 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. विजेता प्रतिभागियों की चयनित कृतियों की प्रदर्शनी लगायी गई है. सांसद नीरज शेखर ने राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन पर बधाई दी. साथ ही चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर द्विजेन्द्र मिश्र, उपेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. इफ्तेखार खां, सुधीर कुमार सिंह, संजय सिंह, रामेश्वर यादव, सरदार मो. अफजल, उमेश सिंह, रवि कुमार यादव, धर्मवीर सिंह, अमित, समीर सिंह, सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, सेतुनाथ सिंह, आकाश सिंह, रूस्तम अली, मनीष ओझा, राजेश सिंह, अखिलेश सिंह शक्ति, रामनारायण यादव, सर्वेश सिंह, मो. इरफान आदि मौजूद रहे.