नवानगर ब्लॉक में युवाओं ने प्रधानी में मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

सिकंदरपुर, बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को प्रारंभ हुई जो 3 मई सोमवार को दोपहर तक चलती रही। इस दौरान 50 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम जैसे-जैसे आते गए विजेता प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाता रहा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के नाम देखें।

हुसैनपुर- सीमा

तेंदुआ, रीना सिंह

भरथांव- शीला सिंह

जजौली- रमेश

कोथ-वंदना

नवानगर- नीतीश कुमार

मझलिया-शांति देवी

चाड़ी- सुनीता

हडसर-आराधना

चक भड़ीकरा- जेपी वर्मा

चकखान- निशा भारद्वाज

सिवान कलां-तारिक अजीज

गांगकिशोर- सुनीता वर्मा

आराजी करियापार-उषा देवी

इसरपीथापट्टी- शिव शंकर यादव

सीकियां- दुलेसरी

बस्ती बुजुर्ग- लीलाधर

खटगी- प्रतिभा

कोदई- जयप्रकाश यादव

देवकली- सुनील

करसी- शैलेंद्र
खटगी- सुमन
सरियांव- माया
बघुड़ी- राजेश
हरदिया जमीन- गुड्डू कनौजिया
हर्नाटर- राजेश
रुद्रावार- नमिता राय
कठौड़ा- कृष्ण कुमार
जमुई- इम्तियाज अहमद
झोरीडीह- संजय कुमार
कटघरा जमीन- सोनिया देवी
डूहा बिहरा- पिंकी देवी
भाटी- विनोद वर्मा
गाजीपाकड़- विद्यावती
रामपुर कटराई- सुशीला
कुंडीडीह- राजेश कुमार गुप्ता
बनाहरा- रीना
चक प्रेमा- उमेश प्रसाद
चक हाजी- हकीम
चक पुरुषोत्तम- स्वामी नाथ यादव
करमौता- मीनू खरवार
किशोर चेतन- योगेंद्र राजभर
सीसोटार- अनीता यादव
नरहनी- सोनू वर्मा
मालदह- छोटेलाल
जमालपुर- अजीत कुमार सिंह
महरो- योगेंद्र राम ग्राम प्रधान पद पर विजयी रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “नवानगर ब्लॉक में युवाओं ने प्रधानी में मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट”

Comments are closed.