
नगरा,बलिया. नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर डिहवां नई बस्ती के पास सायकिल से घर जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.
मृतक की पहचान खेजुरी थाना क्षेत्र के चवरी निवासी 75 वर्षीय चंद्रिका राजभर के रूप में हुई है. वह नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां नई बस्ती में अपने रिश्तेदार के यहां रहते थे और गजियापुर स्थित ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे. गुरुवार को दोपहर में वे ईट-भट्ठे से मजदूरी करके साइकिल से घर जा रहे थे. नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर डिहवां नई बस्ती के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर तड़पने लगे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
आसपास के ग्रामीण उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद दोनों युवक दवा कराने की बात कहकर अस्पताल तक गए और मौका मिलते ही फरार हो गए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया तथा बाइक को कब्जे में ले लिया. पुलिस अब बाइक के सहारे आरोपी युवकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि उनके पकड़े जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)