बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के हालपुर में ससुराल गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है.
कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर चौकी अंतर्गत ताहिरपुर निवासी संजय चौहान पुत्र स्व चन्द्रिका चौहान अपने ससुराल बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर निवासी राकेश चौहान के यहां शनिवार को सायं लगभग पाँच बजे गये हुए थे. रात्रि लगभग आठ बजे चारपाई पर वे मृत हालत में मिले. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.